जहरीला धुआंं बन रहा है जी का जंजाल

नोखा। कस्बे के बाशिन्दों के लिए जहरीला धुआंं जी का जंजाल बनता जा रहा है। कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद कस्बे के लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कस्बे के वार्ड 11 में स्थित नाकारा हुई बजरी की खानों में नगर पालिका की ओर से कचरा डाला जा रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर कई क्विंटल कचरा दिन भर में यहां फेंक जाते हैं। पिछले कई दिनों से यहां कुछ समाजकंटक अलसुबह आकर कचरे में आग लगा जाते हैं, जिससे जहरीला धुआं वार्ड-11 और आस-पास के क्षेत्र में फैल जाता है। हालात ये हो जाते हैं कि इस  धुएं से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या के समाधान के लिए वार्डवासियों ने कई बार पालिका कार्यालय में जाकर शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई होते नजर नहीं आई है।

Newsfastweb: