Delhi / thenews.mobilogicx.com
पाकिस्तान भारतीय सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद मोदी सरकार की वेबसाइट के साथ हैक कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सरकार की वेबसाइट www.bjp.org नहीं खुल रही हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की खबरें भी आ रही हैं।
इसकी जानकारी सरकार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है। मामले में जांच की जा रही है। वेबसाइट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अभी तक भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सूचना के मुताबिक बीजेपी की वेबसाइट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
पीएम मोदी के वीडियो पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ के बाद सरकार ने वेबसाइट शट-डाउन करने के आदेश दे दिए हैं। सरकार आईटी सेल से मामले में जानकारी ले रही है।
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोली गई तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। साथ ही वीडियो के ऊपर कुछ अभद्र भाषा भी लिखी हुई थी।