पीएम मोदी की जनसभा में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां!

2436

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा की लेकिन वहां उम्मीद से कम लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे।

आलम यह था कि जनसभा स्थल पर लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली दिखीं। जब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे थे तब भी वहां सभास्थल पर बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली दिखीं।

शायद यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री की सभा को तय समय से एक घंटा देरी से शुरू किया गया। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि जब पीएम सभा को संबोधित कर रहे थे तब भीड़ थी।

प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला रायबरेली दौरा था इसलिए भाजपा नेताओं खासकर सीएम योगी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ठोस निर्देश दिए थे।

निर्देश के मुताबिक भाजपा के पदाधिकारियों ने एड़ी-चोटी का जोर भी लगा दिया था लेकिन उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई।

जनसभा करने से पहले पीएम मोदी मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री गए, जहां उन्होंने फैक्ट्री में बनाए गए 900वें कोच और एक हमसफर कोच को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने वहां कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस सभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज देश के सामने दो पक्ष हैं। एक पक्ष सरकार का, जो हर तरह से कोशिश कर रही है कि हमारी सेना की ताकत बढ़े।

दूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना हैं। देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं।

ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.