मारपीट, फोटो वायरल, 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

2291

Bikaner  / thenews.mobilogicx.com

छत्तरगढ़ थानान्तर्गत मारपीट व फोटो वायरल करने पर 19 जनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया गया है।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजासर भाटियान निवासी 78 वर्षीय सज्जन कुमार सोनी ने मंगतूराम, परमेश्वरी, दलीप, कालू, रामलाल, मुकनराम, तारा, राजू, नंदूराम, ओमप्रकाश, बीरबल, धापू, हंसराज, हरिराम, सुमन, डूंगर, परमेश्वरी, हंसराज, भगवती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने उक्तजनों पर आरोप लगाया है कि प्रार्थी सज्जन कुमार व उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की गई, साथ ही दोहिती की फोटो मोबाइल पर वायरल करने की धमकी भी दी।

उक्त आरोप के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंप दी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.