बीकानेर। बीछवाल थानान्तर्गत पेट्रोल पम्प से लाखों रुपए का डीजल-पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं देने का मामला दर्ज किया गया है। बजरंग धोरा पूगल रोड स्थित विनायक पेट्रोल पम्प के अजय कुमार डेलू ने मैसर्स श्रीनाथ कपपा फूड प्रा.लि. एफ 41 रीको, इंड.एरिया नोखा जिला बीकानेर जरिए प्रोपराइटर ओमप्रकाश पाणेचा तथा प्रोपराइटर श्री ओम मिल्क फूड्स प्रा.लि. रीको इंड. एरिया नोखा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों ने करीब 11,23,667 रुपए का इंधन भरवाया है, जिसका भुगतान नहीं किया। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 202/19 धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











