चार सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

डूंगर कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। एनएसयूआई की ओर से आज डूंगर कॉलेज में चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कई बार आग्रह किए जाने के बाद भी कॉलेज प्राचार्य विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रथम वर्ष प्रवेश में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को और छात्राओं को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दिए जाने, डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने, प्रवेश के लिए आए आवेदनों की संख्या को देखते हुए प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है।

अगर जल्दी ही छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।

 

Newsfastweb: