कॉलेज में व्याप्त समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं तो उग्र आन्दोलन की चेतावनी।
बीकानेर। डूंगर कॉलेज मेें आज एनएसयूआई ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के कक्ष पर ताला लगा दिया।
एनएसयूआई के रामनिवास कूकणा ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से संगठन की ओर से लगातार कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
पुस्तकालयों में ई लाइब्रेरी से लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। अभी तक एक भी पुस्तक नहीं मिली है। यहां के व्याख्याताओं की नियुक्ति चुनाव में कर दी गई है। महाविद्यालय परिसर की साफ.-सफाई भी नियमित नहीं हो रही है और ना ही शुद्ध पेयजल मिल पा रहा है। शौचालयों के हाल खराब है।
हम पिछले डेढ़ महीने से लगातार कॉलेज प्रशासन को अवगत करा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज मजबूरन प्राचार्य कक्ष पर ताला जड़ कर बेपरवाही का विरोध किया गया है। प्रा
चार्य को इन समस्याओं के जल्दी समाधान करने की मांग की गई है। अगर अब भी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांगों का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा।