जलभराव से परेशान लोग पहुंचे कलक्टर के पास

सुनाई पीड़ा, दिया अल्टीमेटम

बीकानेर। बरसाती पानी के जमा होने से परेशान हुए सुजानदेसर के लोग आज कलक्टर कार्यालय पहुंच गए। इन लोगों ने कलक्टर को अपनी पीड़ा सुनाते हुए 15 दिनों में समस्या का समाधान करवाने का अल्टीमेटम दिया।

कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला के नेतृत्व में कलक्टर से मिलने पहुंचे सुजानदेसर के ब्राह्मण मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने प्रशासन द्वारा अनदेखी करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछले महीने आई बारिश के दौरान भी यहां पानी जमा हो गया था। जिससे उपजी समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया था लेकिन प्रशासन ने कोई खैर-खबर नहीं ली। पहले से जमा पानी सूखा भी नहीं था कि इन दिनों में फिर हुई बरसात ने क्षेत्र की समस्या और विकराल बना दिया। इस क्षेत्र में जगह-जगह पहले से ही गंदे पानी की झीलें बनी हुई हैं। ऊपर से बरसात और, ऐसे में कई लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया।

क्षेत्र के मिलन गहलोत ने बताया कि कलक्टर को अल्टीमेटम दिया गया है कि 15 दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग अपने परिजनों सहित अनशन पर बैठेंगे।

कलक्टर से मिलने गए प्रतिनिधिमण्डल में कांग्रेस के डॉ. कल्ला, यशपाल गहलोत, अब्दुल मजीद खोखर, हनुमान चौधरी, मिलन गहलोत, भंवरलाल गहलोत, दीपक अरोड़ा, ओमप्रकाश पंवार, नितिन वत्सस, श्यामकुमार तंवर, कुंदनमल प्रजापत, दिनेश प्रजापत, नेमीचंद, किरण प्रजापत सहित क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं शामिल थीं।

 

Newsfastweb: