सुनने नहीं बल्कि विरोध के लिए यात्रा में आएंगे लोग : बेनीवाल

खींवसर विधायक ने यात्रा के विरोध करने की युवाओं से अपील
जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज से शुरू हुई राजस्थान गौरव यात्रा पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का हर जगह विरोध होना चाहिए, क्योंकि ये केवल सरकारी धन की बर्बादी है।
बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के युवाओं से ये अपील भी करता हूं कि इस यात्रा का हर जगह विरोध किया जाए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आज उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान का गौरव वर्ष-2003 से 08 और 2013 से 18 के बीच में ही कम हुआ है। इस समय में प्रदेश की जनता के साथ ही यहां की संस्कृति अपमानित हुई है। सरकार हर वादे पर विफल रही है, ऐसे में किस बात के लिए राजस्थान गौरव यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी वसुंधरा राजे अपनी यात्रा के साथ जाएंगी, वहां उन्हें सुनने वाला नहीं, बल्कि विरोध मिलेगा। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान 15 लाख नौकरियां देने का वादा भाजपा सरकार ने किया था, लेकिन ये पूरा नहीं हो सका है।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे के शासन में भ्रष्टाचार को खुली छूट मिली। इस यात्रा के जरिए केवल सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। बेनीवाल ने कहा कि सरकारी खर्च पर मंत्री यात्रा करेंगे, साथ ही जब सारा काम पूरा हो जाएगा तो आचार संहिता लगा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जैसे पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सरकारी धन की बर्बादी हुईए उसी प्रकार इस यात्रा में सरकारी पैसा खर्च किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे के शासनकाल में प्रदेश बर्बाद हो गया। इस सरकार ने सभी जातियों को आपस में लड़ाने के काम किया है। सभी के बीच वैमनस्य फैलाने का काम किया है। इसलिए इस यात्रा का हर जगह विरोध किया जाना चाहिए।

 

Newsfastweb: