कलक्टर कार्यालय के आगे किया प्रदर्शन, धरना लगाने की बात कही
बीकानेर। शहर में जयपुर रोड स्थित विराट नगर और उसके आसपास की कई कॉलोनियों के बाशिंदे पिछले कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं और कॉलोनी के विकास की बाट जोह रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी से परेशान हुए कॉलोनीवासियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों ने अपनी मांगों का मुख्यमंत्री ने नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा और उनसे समस्याओं के समाधान जल्द करवाने की मांग की।
विराटनगर और डिफेन्स कॉलोनी के साथ कई कॉलोनियो से आए निवासियों ने सरकिट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकला। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विराट नगर समिति के बाशिन्दे सेवानिवृत कर्नल अशोक चौहान ने बताया कि इन कॉलोनियों में बिल्कुल भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।
इन कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी, नालियां आदि की समस्याएं कई वर्षों से हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए पिछले कई वर्षों में दर्जनों बार प्रशासन, नगर निकायों को लिखित में और मौखिक रूप से कहा गया लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई होती नहीं देखी गई है।
प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने कहा कि सफाई के लिए तो इन कॉलोनियों में कोई आता ही नहीं है। जिसकी वजह से जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा हो गए हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
चुनाव के दौरान नेता लेाग वोट मांगने आते हैं, उनसे जब कॉलोनियों के माहौल के बारे में बताया जाता है तो वे आश्वासन सब कुछ ठीक करवाने का देते हैं। चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं।
अब अगर जल्दी ही इन कॉलोनियों में हालात सुधारने की कोशिश प्रशासन और नगर निकाय नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में कॉलोनियों के बाशिंदें अपने परिवार सहित कलक्टर कार्यालय के आगे धरने पर बैठेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर कार्यालय के आगे दो मिनट का मौन रख कर पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।