विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं विरोध प्रदर्शन की तैयारी में
बीकानेर : नहरबंदी के बाद से शहर के बाशिन्दें पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि नहरबंदी के दौरान पूरे शहर की आपूर्ति कम की गई थी। इसके बाद जब नहरबंदी खुली तो गंदें पानी की समस्या कई दिनों तक रही जिसकी वजह से भी पानी की आपूर्ति कहीं कम तो कहीं बहुत कम होते देखी गई। नहर में से गंदा पानी भी निकाल दिया गया, फिर भी शहर के बहुत से इलाकों में पानी की आपूर्ति में कमी की बात सामने आ रही है।
बड़ी गुवाड़ और वाल्मिकि बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को कलक्टर कार्यालय के सामने पानी की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। वहीं जनकिसान पंचायत की तरफ से भी संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर जिले में सिंचाई और पीने के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति किए जाने की मांग की गई थी।
सर्वोदय बस्ती, रामपुरा, सुभाषपुरा, लालगढ़ क्षेत्र, चौधरी कॉलोनी, भगवानपुरा, तिलक नगर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में पानी की किल्लत से परेशान हुए लोगों ने बताया कि आधा या पौन घंटा ही पानी की आपूर्ति हो रही है। ऐसे में कुछ लोग मोटर पम्प लगा कर पानी ज्यादा लेने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से बिना मोटर पम्प वाले घरों में पानी बहुत कम आता है।
पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार कहा गया लेकिन वे न तो कोई संतोषजनक जवाब देते हैं और न ही पर्याप्त मात्रा में पानी।
जानकारी मिली है कि आने वाले दो-तीन दिनों में पानी की कमी झेल रही विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं आन्दोलन कर सकती हैं और प्रशासन का ध्यान इस मांग पर आकर्षित करने के लिए किसी ओवरहैड टंकी पर भी चढ़ सकती हैं।