अलवर thenews.mobilogicx.com
शहर के प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में खुलासा किया है। थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि महिला के भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मृतका के भाई लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 9 जनवरी को मृतिका का पति उसे पीहर नरहैठ गांव प्रतापगढ़ छोड़ कर गया था और उसी रात भाई लक्ष्मण ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। अगले दिन विवाहिता के ससुराल पक्ष को अचानक मौत होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद ससुराल जन शव को ले गए और जमवा रामगढ़ थाना क्षेत्र के रायसर गांव में अंतिम संस्कार करते वक्त हत्या किए जाने का शक हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ही अंतिम संस्कार रुकवाया था और पोस्टमार्टम कर शव फिर से ससुराल पक्ष को सौंपा था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी भाई ने कहा कि उसकी बहन में भूत प्रेत आते थे और ससुराल पक्ष ने इलाज कराने से मना कर दिया था। उसको लगता था कि अब उसकी बहन उसी के घर में रहेगी और इलाज का पैसा भी खर्च करना पड़ेगा। इसलिए रात्रि में गला दबाकर हत्या कर दी।