पीबीएम : सुरक्षा संभालेंगे स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के जवान

विधायक सिद्धिकुमारी ने प्रदेश के गृह मंत्री को इस बारे में लिखा था पत्र

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा जिम्मा संभालने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के 17 जवान मय राइफल के तैनात किए गए हैं। इन विशेष सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को पीबीएम अधीक्षक को रिपोर्ट की। जानकारी के मुताबिक पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने इस बारे में प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया को 23 मई को पत्र लिखा था जिसमें पीबीएम अस्पताल में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने की सिफारिश की गई थी। मात्र पांच दिनों में उनकी सिफारिश को गृह मंत्री ने अमलीजामा पहना दिया। पीबीएम उपाधीक्षक डॉ.अजय कपूर ने बताया कि पीबीएम प्रशासन ने विधायक सिद्धिकुमारी का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से पीबीएम अस्पताल में चोर व उठाईगिरे सक्रिय थे। जिन्हें पीबीएम चौकी पुलिस और अस्पताल में तैनात होमगार्ड्स ने बहुत बार पकड़ कर कार्रवाई भी की थी। इसी समस्या के स्थाई समाधान के लिए अब पीबीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के जवान मय राइफल के तैनात किए गए हैं।

Newsfastweb: