पीबीएम अस्पताल : एच वार्ड में आया बरसात का पानी

शनिवार शाम को लगभग एक घंटे की बारिश ने पीबीएम प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। इस बारिश से अस्पताल के एच वार्ड और गलियारे में पानी भर गया।

बरसात के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश शुरू होने के कुछ देर बाद ही एच वार्ड और सामने के गलियारे में छत पर से पानी टपकने लगा। कई स्थानों पर तो छत पर लगी पट्टियों को चीर का पानी की धारा फर्श पर गिर रही थी।

ऐसा ही नजारा सोनोग्राफी कक्ष, जनाना विभाग के कमरा नम्बर सात में देखने को मिला। लोगों ने इसकी सूचना वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों को दी लेकिन किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

अस्पताल में भर्ती मरीजों की तिमारदारी करने वाले लोगों ने बताया कि जिस तरह से छत पर से पानी की धारा टपक रही थी, उसे देखकर पीबीएम अस्पताल में रहने वाले अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं।

अस्पताल को सरकार करोड़ों रुपए का सालाना बजट देती है और भामाशाह भी यहां करोड़ों रुपए से निर्माण कार्य करवाते हैं। ऐसे में पीबीएम प्रशासन पर बेपरवाही बरतने के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

बरसाती पानी को निकालने के लिए मशक्कत शुरू

बरसात होने पर हमेशा की तरह आज शाम को भी सूरसागर के पास जलभराव हो गया। बरसाती पानी सूरसागर में जाने से रोकने के लिए पहले नगर विकास न्यास की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई।

साथ ही नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। निगम और न्यास की जेसीबी मशीन सूरसागर के पास से निकल रहे नाले पर लगी लोहे की जालियों को जेसीबी मशीन से उठा कर बरसाती पानी को निकालने की मशक्कत में जुटे हैं।

 

Newsfastweb: