नहीं सुधर रहे अस्पताल के हालात
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर आज सुबह छत से अचानक पंखा गिर गया जिससे पहले से ही बीमार चल रहा रोगी और भी चोटिल हो गया।
छत से पंखा गिरने पर वार्ड में एकबारगी हडक़म्प सा मच गया लेकिन कुछ ही देर में हालात सामान्य हो गए।
जानकारी के मुताबिक पीबीएम के एफ वार्ड में भर्ती मरीज को आक्सीजन लगी हुई थी और वह बेड पर ही लेटा हुआ था। पास ही में उसके परिजन भी बैठे थे। तभी अचानक चलता हुआ छतपंखा उस पर आ गिरा और उसे चोट लग गई।
परिजनों का शोर सुनकर वार्ड में मौजूद चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी मरीज के पास पहुंचे और उसे आई चोट पर मरहम-पट्टी की। इस हादसे में हालांकि मरीज को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं की एक बार फिर से पोल खुल गई है। इस हादसे ने एक बार फिर से सभी को यह बता दिया है कि यहां भर्ती मरीज भी सुरक्षित नहीं है।
वार्ड में मौजूद लोगों ने बताया कि छत पर लगे हुक में पंखे से जुड़ा पाइप तो वहीं लटका रह गया और पंखा नीचे आ गिरा। पाइप से पंखे को जोडऩे वाली क्लिप घिस कर टूट गई थी और हादसे की वजह वही थी।