पीबीएम : मरीज के परिजनों से उलझी सफाईकर्मी

कांग्रेस नेताओं ने की अधीक्षक से कार्रवाई की मांग

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन अस्पताल में कोई न कोई विवाद होने की बात सामने आती रहती है। पीबीएम में एक बार फिर से मरीज के परिजनों और सफाईकर्मी के बीच हुए विवाद हो गया।

जिसका विरोध करते हुए आज कांग्रेस नेता अध्यक्ष मकसूद अहमद के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता पीबीएम अस्पताल पहुंचे और पीबीएम अधीक्षक के सामने अपना विरोध व्यक्त किया। कांग्रेस नेताओं ने सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी रखी।

घटना का विरोध कर रहे मकसूद अहमद ने बताया की शुक्रवार शाम को पीबीएम अस्पताल के ‘जे’ वार्ड में हाजरा नाम की महिला भर्ती कराया गया था। जब परिजन शौचालय लेकर जा रहे थे तभी मरीज को दस्त हो गए। जिसको लेकर सफाईकर्मी परिजनों से उलझ गई।

उनका आरोप है की परिजनों के सफाई करने का कहने के बाद भी वो नहीं मानी और झगड़ा करने लगी। इस पर अधीक्षक को भी सूचित कर दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उन्होंने आज आपना विरोध दर्ज कराते हुए सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड घोषित करने की मांग पीबीएम अधीक्षक से की।

 पीबीएम में न सिर्फ सफाईकर्मी बल्कि अन्य संविदा पर कार्य करने वाले और स्थाई स्टाफ रोगियों और उनके परिजनों से अमुमन अभद्र व्यवहार करता है, जिसकी वजह से आए दिन पीबीएम में विवाद होते हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और पीबीएम अस्पताल के नियंत्रक डॉ. आरपी अग्रवाल से मिले थे और उन्हें अस्पताल में व्यवस्था सुचारु करने का आग्रह किया था।

पीबीएम में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी जिसकी वजह से कई रोगी अपना ऑपरेशन करवाने से वंचित रह गए थे।

 

 

Newsfastweb: