पीबीएम नियंत्रक ने किया अस्पताल का मुआयना

बरसात के दौरान छतों से टपका था पानी

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और पीबीएम अस्पताल के नियंत्रक डॉ. आरपी अग्रवाल ने आज अस्पताल के विभिन्न वार्डों, सोनोग्राफी और एक्सरे कक्ष सहित अन्य स्थानों का मुआयना किया। डॉ. अग्रवाल के साथ अन्य चिकित्सक भी थे।

डॉ. अग्रवाल ने पीबीएम अस्पताल में एच, एफ, आई, जे, के, पी, ई, आदि वार्डों में पहुंच कर निरीक्षण किया। इसके अलावा सोनोग्राफी व एक्सरे कक्ष, मेडिसिन आपातकाल कक्ष, केन्द्रीय लैब, आउटडोर कक्षों व गलियारों का निरीक्षण किया और वहां बरसात की वजह से हुए नुकसान की जानकारी ली।

उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वे बरसात से हुए नुकसान की और जिन वार्डों में छतों से पानी टपका है उनकी, तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजें। जिससे इन समस्याओं का निपटारा हो सके। जो समस्याएं स्थानीय स्तर पर निस्तारण की जा सकती हैं, उनका यहीं जल्दी समाधान करवाने की कोशिश की जाए। जिससे अस्पताल में भर्ती रोगियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।

 

Newsfastweb: