बाल-बाल बचे दुकानदार
बीकानेर। पिछले दो दिनों में आसमान से बरसी आफत की वजह से नुकसान होना अभी भी जारी है। फड़बाजार में आज शाम को सत्यनारायण मंदिर का अगला हिस्सा गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां स्थित दुकानों में दुकानदार बाहर निकले हुए थे, वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार यह मंदिर काफी पुराना है और जर्जर हालत में है। शनिवार व रविवार को हुई बरसात के दौरान फड़बाजार में भी काफी पानी भरा रहा। जिसकी वजह से मंदिर की इमारत को और भी नुकसान पहुंचा और आज शाम को वह भरभरा कर ढह गई।
मंदिर के इस हिस्से में दो भूमिगत दुकानें भी बनी थी और बाहर की तरफ लोग सब्जी की अस्थाई दुकानें भी लगा कर बैठे थे। गनीमत रही कि कीचड़ होने की वजह से आज बाजार में आवागमन कम था और यहां सब्जी की अस्थाई दुकानें भी नहीं लगी थी। मंदिर के ढहे हिस्से में भूमिगत बनी दुकानों के संचालक भी बाहर निकले हुए थे। इस वजह से जनहानि होने से बच गई।
मौके पर मौजूद गणेश सोनी
क्षेत्र के पार्षद जगदीश मोदी तथा कोटगेट थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। लोगों ने मलबे में दबी मोटर साइकिल को बाहर निकाल लिया था और अन्य सामान को निकालने का कार्य जारी था।