Bikaner / thenews.mobilogicx.com
वार्ड नम्बर 37 से लगातार तीन बार लगातार पार्षद रहे आदर्श शर्मा ने बीकानेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को समर्थन देने की घोषणा की है। ज्ञात रहे निर्दलीय पार्षद आदर्श शर्मा इससे पहले दो बार भाजपा से पार्षद रह चुके हैं। तीसरी बार उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिली थी इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता। पार्षद शर्मा ने कहा कि वह वैचारिक रूप से भाजपा के साथ हैं तथा देश में यह चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन और देश के प्रति निष्ठा के चलते वह भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को अपना समर्थन देते हैं।












