बीकानेर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने गुरुवार को क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना के तहत कानासर में उच्च जलाशय की आधारशिला रखी। उन्होंने तथा प्रधान राधादेवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पहली ईंट लगाकर कार्य शुरू किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए सूक्ष्म स्तर पर त्वरित कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में पानी की टंकी के निर्माण से ग्रामवासियों की पेयजल सप्लाई से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों से बूंद-बूंद पेयजल का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
प्रधान राधादेवी ने कहा कि टंकी के निर्माण से गांव में पेयजल की गुणवत्ता को सुनिश्चित हो सकेगी, साथ ही पानी की आपूर्ति में आ रही कमी भी दूर हो सकेगी।
इस अवसर पर सरपंच सरोज राजपुरोहित, अधिशाषी अभियंता विनोदकुमार शर्मा, सहायक अभियंता जावेद मिर्जा, कनिष्ठ अभियंता मनीराम भी मौजूद थे।