thenews.mobilogicx.com
पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। शहीदों की इस कुर्बानी पर भारतवासियों ने आतंक को नेस्तानाबूद करने की मन में ठान ली है। पूरा देश क्रोध की आग में जल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा, आरएसएस, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के लिए पूरे विश्व ने निन्दा की है। कैंडल लाइट, श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पाकिस्तानी झंडे व आतंकियों के पुतले भी जलाए गए हैं।
चुनाव रोक दो… पहले पाकिस्तान ठोक दो
वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा इस कदर भड़क रहा है कि चुनाव रोक दो…. पहले पाकिस्तान ठोक दो जैसे मैसेज भी वायरल हो रहे हैं।
आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पड़ोसी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब मिलेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने कहा, आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर गए हैं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।’
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद अभी हमारी स्थिति दुख और आक्रोश वाली है। उन्होंने कहा, मैं विश्वास जताता हूं कि जिन शब्दों और सपनों को लेकर हमारे जवानों ने जीवन त्यागा है, उन सपनों को पूरा करने के लिए हम अपने जीवन का पल-पल खपा देंगे।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर चल रहा है। हमने अपने सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य और उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है। पड़ोसी देश यह समझता है कि जिस तरह से वह साजिश रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता फैल जाएगी तो वह ऐसा कभी नहीं कर पाएगा। यह कभी नहीं होने वाला है। उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने वाले हैं।
पीएम ने कहा, आंतकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को मैं कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो भी ताकते हैं, जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। आतंक के खिलाफ अब लड़ाई और तेज होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान इस समय बदहाली से गुजर रहा है।




















