एल ओ सी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग, चार की मौत

  • 40 हजार लोगों ने किया पलायन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग लगातार जारी है। अलग-अलग इलाकों में जारी सीजफायर उल्लंघन में अब तक 4 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। समाचार है कि लगातार हो रही फायरिंग के कारण दहशत में जी रहे सीमावर्ती गांवों से 40 हजार लोगों ने पलायन किया है।

इससे पूर्व मंगलवार को भी पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में आठ महीने के बच्चे की जान चली गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एलओसी से सटे इलाकों का दौर कर स्थिति की समीक्षा की थी। जम्मू के कठुआ में हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी फौज की ओर से भारी शेलिंग की गई। पाक की गोलाबारी में एक शख्स की जान चली गई। उधर, जम्मू के ही आरएस पुरा में भी पाकिस्तान ने जमकर गोलाबारी की है। यहां सीजफायर उल्लंघन अभी भी जारी है। हालांकि, यहां फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है, घरों और गाड़ियों को गोलीबारी में काफी नुकसान हुआ है।

Newsfastweb: