बुलढाना। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर देश में रोष व्याप्त है। लोग जगह-जगह केंडल मार्च आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए महाराष्ट्र के युवाओं ने मुंडन कर श्रद्धांजलि दी है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलढाना में युवाओं ने सिर मुंडाया। करीब एक दर्जन युवाओं ने मुंडन करवाते हुए कहा कि घर में बड़े-बुजुर्ग के मरणोपरांत मुंडन करवाया जाता है। हमारे शहीद जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है। उनके लिए हमने मुंडन करवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें चालीस जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से देश भर में आक्रोश है। शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव, शहर पहुंचने पर लोगों ने बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यूजर्स इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को बड़ी गलती बताते हुए माकूल जवाब देने की बात कही है।