रातभर चली मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

2333

Shrinagar / thenews.mobilogicx.com

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकियों की धरपकड़ और जम्मू कश्मीर में तलाशी अभियान जारी है। इसी दौरान एनकाउंटर में सेना और पुलिस ने कई आतंकी मार गिराए।

इसी क्रम में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट के बाबागुंड गांव में रात भर हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दरअसल मारे गए आतंकियों के शव को शुक्रवार सुबह घटनास्थल से बरामद किया गया।

इससे पहले गुरुवार रात करीब 9 बजे सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकडिय़ों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार फायरिंग रात 1 बजे शुरू हुई। जब बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी तेज की और संदिग्ध स्थान की ओर कुछ फायरिंग की गई।

गोलाबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। इससे पहले 27 फरवरी को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मामंडर में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.