जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ओवरलोडेड मिनी बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे के साथ ही क्षेत्र में रोने की चीत्कारों के साथ हाहाकार मच गया। किश्तवाड़ जिले के पुलिस हेडक्वॉर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह पता नहीं चला है कि हादसा किस वजह से हुआ।
किश्तवाड़ जिला जम्मू से करीब 230 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसा सोमवार सुबह करीब ८:30 बजे किश्तवाड़ इलाके के पहाड़ी जिले में हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से 5 की हालत काफी ज्यादा गंभीर है। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 17/6787 बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे।