प्रतिष्ठान नया पर विश्वास पुराना, ग्राहकों की संतुष्टि परम ध्येय
दुकान संचालक महावीर पुगलिया ने बताया कि पिछले 60 वर्षों से पुस्तैनी इस फर्म का यह तीसरा प्रतिष्ठान है। जहां हस्त निर्मित गद्दे व घरेलूू उपयोग के लिये उत्पाद मिलते है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के कम होने के बाद इनकी कीमतों में काफी फर्क पड़ा है। उन्होंने बताया कि नये उत्पाद के विक्रय के अलावा सोफा सेट रिपेयरिंग भी की जाती है। इस नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ दीपावली के बाद किया जाएगा। पुगलिया ने बताया कि त्योहारी व शादी के सीजन को देखते हुए ग्राहकों को अच्छे ऑफर भी दिए जा रहे है।
उन्होनें बताया कि उनके यहां निर्मित सामान प्रदेश के अनेक शहरों में भी विक्रय के लिये जाता है। उनके प्रतिष्ठान की पहचान विश्वसनीयता और क्वालिटी है। जिसके दम पर ही शहर के अलग अलग क्षेत्रों में इसी नाम से प्रतिष्ठान संचालित हो रहे है।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.nrwsfastweb.com