दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 मई से
बीकानेर। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण से मृत्यु दर में कमी लाने व जनजागरण के उद्देश्य से गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 28 मई से 9 जून तक मनाया जाएगा।
इस दौरान 5 वर्ष तक के बच्चों वाले सभी घरों में आशा सहयोगिनियों के माध्यम से ओआरएस का एक-एक पैकेट पहुंचाया जाएगा। इसी दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस व जिंक कॉर्नर बनाकर घोल तैयार करने व उपयोग के तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा। अभियान के तहत दस्त से पीड़ित 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने जनसमुदाय को जागरूक करने और स्लम इलाकों पर विशेष फोकस करने के निर्देश अपने मातहतों को दिए। इस अवसर पर कार्यशाला बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. मंजुलता शर्मा, बीसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र चौधरी,डॉ. एम. अबरार पंवार, डॉ. सागरमल शर्मा, डॉ. वैभव पंवार, डॉ. राजेश धवलए डॉ.लोकेश गुप्ता सहित कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।










