महेश नवमी के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

महिलाओं ने स्वैच्छा से किया रक्तदान

बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) की ओर से महेश नवमी के उपलक्ष्य में 17 रविवार को माहेश्वरी सदन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में माहेश्वरी समाज के पुरूषों और महिलाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।

सभा के शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि इस शिविर में कुल 148 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। लगभग 50 जनों ने अपना रक्तदान के लिए पंजीयन भी कराया। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होगी तो ये पंजीकृत हुए शख्स उन्हें रक्तदान करेंगे।

मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि शिविर का उदघाटन सभा के प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी व पीबीएम ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. देवराज आर्य ने किया। शिविर में समाज की महिलाओं ने भी उत्साहित होकर रक्तदान किया।

संयोजक नवल राठी ने बताया कि इस अवसर पर शशिमोहन मूंधड़ा, बाबूलाल मोहता, तोलाराम पेड़ीवाल, द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, बलदेव मूंधड़ा, जुगल राठी, किशन मूंधड़ा, मोहनलाल चांडक, कालू राठी, सुशील थिरानी, विजय थिरानी, महिला संगठन से लता मूंधड़ा, किरण झंवर, निशा झंवर, रेखा लोहिया, ममता राठी, प्रिया झंवर, युवा संगठन से अध्यक्ष रितेश करनाणी, कमल राठी, कपिल लड्ढा, गौरव मूंधड़ा, विमल चांडक, अंकित बिन्नाणी सहित समाज के बहुत से लोगों का सहयोग रहा।

पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ का भी सहयोग बेहतर रहा।

 

Newsfastweb: