बीकानेर। जयपुर रोड स्थित अपना घर आश्रम में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां शारदे कला संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को प्रोत्साहित करने, उनके जीवन में खुशी का संचार करने के उद्देश्य से पुराने गानों की प्रस्तुतियां दी।
संस्थान के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार दम्माणी ने बताया कि इस अवसर पर रामदेव अग्रवाल, सतीश कपूर, धर्मेन्द्र सोनी, अरुण जैन, ज्ञानसिंह सहित कई जने मौजूद रहे। कार्यक्रम में रतनदीप बिस्सा, संगीता दम्माणी, सोनू जोशी, योगेन्द्र जांगिड़ ने गीतों को अपने स्वर दिए।