स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बीकानेर। स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आज यूपीएफ फंड से पेंशन भुगतान को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, शैक्षणोत्तर और पेंशनर कर्मचारी संघो से जुड़े नेताओं और कर्मचारियों ने आज कुलपति सचिवालय के सामने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगो को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया।
शैक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रतनसिंह शेखावत ने कहा की राज्य सरकार ने कर्मचारियों के यूपीएफ फंड से पेंशन भुगतान के आदेश दिए है जबकि पेंशनर के लिए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 13 करोड़ रुपए के भुगतान की बात कही है। राज्य सरकार ने 6 करोड़ रुपए ही दिए हैं। जबकि बाकि रुपए कर्मचारियों के यूपीएफ फंड से देने की बात कही है, जिसके चलते कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।
उन्होंने कुलपति को ज्ञापन देकर इसे रोकने की मांग रखी है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे बीकानेर यात्रा के दौरान सभी कर्मचारियों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपना विरोध दर्ज कराएंगे। प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के काफी कर्मचारी शामिल रहे।