नई पेंशन नीति का विरोध, शिक्षकों ने दिया धरना

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। सरकार की नई पेंशन नीति के विरोध में मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ और अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता को सौंपा।

समिति के जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक और जिला महामंत्री पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर आज का दिन देशव्यापी विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। समिति की शाखाओं ने अपने-अपने जिले में कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे हैं, जिसमें नई पेंशन नीति का विरोध किया गया है और पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग की गई है। साथ ही ठेका प्रथा बंद करने की मांग की गई है।

इससे पहले समिति के बैनर तले बहुत से कर्मचारी रैली के रूप में कलक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इधर, राजस्थान शिक्षक संघ-शेखावत की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के सामने धरना दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित और प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि सरकार की नई पेंशन नीति की वजह से नए कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हुई है। सरकारी नौकरी होने के बावजूद नए कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।

इसलिए नई पेंशन नीति को वापिस लेने और पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर संघ की ओर से पूरे प्रदेश में धरना दिया जा रहा है। सरकार ने पुरानी पेंशन दोबारा लागू नहीं की तो देश भर में कर्मचारियों के सभी संगठनों की ओर से आन्दोलन किया जाएगा।

दोपहर तक धरना देने के बाद संगठन के लोग कलक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद कर्मचारी मैदान पर सभा भी आयोजित की गई।

Newsfastweb: