भैरुजी मंदिर तोड़े जाने का विरोध

दोबारा बनाए जाने की मांग

बीकानेर। नगर निगम कार्यालय के पास बने भैरुजी मंदिर को दो दिनों पहले अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा तोड़े जाने पर मेहरा समाज के लोगों ने आज विरोध जताते हुए कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर वापस बनवाने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

अखिल भारतीय कश्यप-मेहरा नव निर्माण समिति के अध्यक्ष श्रवण मेहरा, प्रकाश मेहरा, सुनील कश्यप ने बताया कि ज्ञापन के जरिए कलक्टर को अवगत कराया गया है कि नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी नाकामियां छिपाने की आड़ में सूरसागर को टारगेट बनाकर वार्ड नंबर 50 में बने भैरु मंदिर को तोड़ दिया है। निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है।

वहीं नाले पर मंदिर के पास ही एक पेट्रोल पंप और सामुदायिक भवन भी वर्षों बने हुए हैं, मगर रसूखदारों के चलते इन भवनों पर अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की आड़ में सिर्फ मंदिर को ही निशाना बनाया है।

इसलिए जिले के मुखिया होने के नाते वार्ड 50 के बाशिन्दें मांग करते हैं कि तोड़े गए मंदिर का पुन: निर्माण करवाया जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि अगर समय रहते उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में राजकुमार, पंकज मेहरा, मनीष मेहरा, रोहित मेहरा सहित वार्ड के बहुत से लोग शामिल थे।

 

Newsfastweb: