मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। हाइकोर्ट बैंच उदयपुर में स्थापित करने के लिए सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद गठित कमेटी का विरोध होना शुरू हो गया है। बीकानेर में इस विरोध की शुरशुरु जनकिसान पंचायत ने की है। कमेटी के विरोध और बीकानेर में हाइकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग को लेकर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है।
संगठन संरक्षक जयनारायण व्यास एडवोकेट के अनुसार मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए गठित की गई कमेटी का आशय यह है कि बीकानेर को इसके लिए नजरअन्दाज किया जा रहा है। जिसका संभाग भर के लोग विरोध करते हैं। उन्होंने अपने पत्र से यह भी अवगत कराया कि रियासतकाल में यहां हाइकोर्ट था। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के लोगों को न्याय के लिए तकरीबन साढ़े पांच सौ किलोमीटर का सफर करके जोधपुर जाना पड़ रहा है। जिसमें काफी खर्चा भी होता है। जबकि संविधान की मूलभावना यह है कि प्रत्येक नागरिक को न्याय सस्ता और सुलभ होना चाहिए। सरकार ने संभाग के लोगों की नहीं सुनी तो आन्दोलन किया जाएगा।