राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का शुभारम्भ
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
लोगों को सुविधा मिले, विश्वास जगे और आर्थिक समृद्धता हो यही उद्देश्य राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का रहता है। यह बात गुरुवार को गंगाशहर में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की 702वीं शाखा के शुभारम्भ अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने कही। जैन ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
बैंक प्रबंधक अंकित रंगा ने बताया कि कम ब्याज दरों पर किसानों व जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध करवाना तथा जमा पूंजी पर अधिक ब्याज देकर लोगों को लाभान्वित करना प्राथमिकता है।
इस अवसर क्षेत्रीय प्रबंधक समुद्रसिंह गहलोत, कवि कमल रंगा, शिक्षाविद् राजेश रंगा, हरिनारायण आचार्य, हनुमान छींपा, मनोज राजपुरोहित, भवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। मैनेजर अंकित रंगा ने बताया कि बैंक में एफडी पर ब्याज दर 7.25 प्रतिशत है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 है जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।















