Bikaner / thenews.mobilogicx.com
दो अलग-अलग थानों में बहन के साथ मारपीट तथा बहन के साथ छेड़छाड़ कर उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है।
नयाशहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी गीता मोदी ने सुरेन्द्र, सोयब, रहिसुदीन, अशोक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में प्रार्थिनी ने बताया कि उसकी छोटी बहन का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट व अभद्रता की। उसके पास 18 हजार रुपए थे वो भी छीन कर ले गए। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ 94/19 धारा 341, 323, 354, 382, 427, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सौभाग्य सिंह को सौंप दी गई है।
वहीं दूसरा मामला जसरासर थाने में दर्ज किया गया है जिसमें गजसुखदेसर निवासी विमलसिंह राजपूत ने नौ जनों पर मारपीट व बहन के अपहरण का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया है कि 11 फरवरी दोपहर ढाई बजे के करीब रामचन्द्र, धूड़ाराम, भंवरराम, भंवरलाल, मांगीलाल, दिनेश, मनोज, छैलूसिंह, दलीप सिंह आदि पिकअप गाड़ी में आए और जबरदस्ती उसकी ढाणी में घुस गए। प्रार्थी ने उक्तजनों पर आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ कर उसे जबरदस्ती उठा कर ले जाने का प्रयास करने लगे। इतने में ही माता-पिता ने जब बीच-बचाव किया तो तीनों को लाठियों से पीटने लगे। जसरासर पुलिस ने बताया कि परिवादी की माता व बहन को पीबीएम में भर्ती करवा दिया गया है। मामले की जांच एसआई गुलामनबी कर रहे हैं।