पिकअप की टक्कर से एक की मौत

बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में आज पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।

जानकारी के मुताबिक गुसांईसर निवासी आशाराम पुत्र त्रिलोकाराम की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका भतीजा बाइक पर सवार होकर घर की ओर आ रहा था।

वह गुसांईसर की रोही में सड़क पर था तभी तेज गति में आई पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पिकअप चालक जयप्रकाश पुत्र रतनाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

Newsfastweb: