बालकों ने दी देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां
बीकानेर । स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार शाम को एक शाम शहीद परिवारों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वाईबे्रशन कला केन्द्र समिति व केईएम रोड युवा व्यापार समिति के सहयोग से गंगा थिएटर केे आगे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में केंद्र और स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति दी।
एकेडमी के निदेशक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यकम में शहीद मेजर थामस, राकेश चोटिया,कैप्टन चन्द्र चौधरी, सेकेंड लेफिटनेंट करुण कांत मजूमदार, जगदीश विश्नोई, सहायक कमांडेंट इश्तियाक अहमद, हेतराम गोदारा के परिजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में शहीद परिवारों के परिजनों के अलावा जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता, आरएनबी के चैयरमेन डॉ. राम बजाज, लॉयल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन पोपली, गणेशम रिसोर्ट प्रा लि के सदुर्शन मुखीजा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, समाजसेवी महेश पुरोहित, डॉ अंजू पोपली, कर्नल बी के मजूमदार, कर्नल हेम सिंह, मीना आसोपा, मनीष शर्मा, सुहानी शर्मा, श्याम मोदी मौजूद थे।











