वृद्धा ने छह जनों पर लगाया चोरी, मारपीट व लज्जा भंग का आरोप

2282

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

कोटगेट थानान्तर्गत चोरी की नियत, लज्जा भंग व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार कमला कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय सरवरी ने 6 जनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया है।

प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में बताया कि 25 फरवरी को सुबह करीब 9.45 बजे अक्षय, दारा, पवन, रमेश, आशा, पूजा एकराय होकर उसके घर में चोरी की नियत से घुस गए। प्रार्थिनी ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ दिए व लज्जा भंग करने का प्रयास किया। जाते समय गले का ताबिज तोड़ कर ले गए तथा उसके बच्चे के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया गया है।

कोटगेट पुलिस ने उक्त आरोपों के आधार पर 101/19 धारा 354, 452, 323, 382 के तहत मामला दर्ज कर जांच सीओ एससी/एसटी सैल बीकानेर को सौंपी गई है।

 

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.