नर्सिंग छात्रों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

निजी अस्पतालों में रोका जाए नर्सिंगकर्मियों का शोषण

बीकानेर। नर्सिंग छात्रों ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री और सांसद अर्जुनराम मेघवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सांसद ने नर्सिंग छात्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सांसद ने नर्सिंग छात्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि वर्तमान में बोनस अंकों पर 6035 पदों पर नर्सेज की भर्ती की जा रही है, उस भर्ती में पदों में बढ़ोतरी करते हुए 20 हजार पदों पर भर्ती की जाए। इस भर्ती में लिखित परीक्षा करवायी जाए।

मांग पत्र के जरिए सरकार को अवगत कराया गया कि निजी अस्पतालों में नर्सिंगकर्मियों को मात्र 5 से 7 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं और केन्द्र सरकार के निर्देश हैं कि निजी अस्पतालों में नर्सिंगकर्मियों को कम से कम 20 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए। निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में नर्सिंगकर्मियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। इसलिए प्रदेश में इन आदेशों को जल्द से जल्द लागू करवाया जाए।

साथ ही निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में नॉन डिग्री व डिप्लोमाधारी नर्सिंगकर्मियों को हटवाया जाए और प्रशिक्षित नर्सिंगकर्मियों को लगवाया जाए। ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने गए नर्सिंग छात्रों में संजय मीणा, खेमचन्द, छगनदान, अनिल कौशल, श्रवण, सुनील रतनू, कानसिंह भाटी, आरडी पूनिया, कैलाश, पूनम सहित कई विद्यार्थी शामिल थे।

 

Newsfastweb: