जाट, गुर्जर, खान, ब्राह्मण, यादव आदि लिखाकर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
देश में जातिवाद का दंश हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। गाडिय़ों पर नम्बर प्लेट के साथ अपनी जाति लिखवाकर अपना वर्चस्व जताने वाले लोगों ने जातिवाद को बढ़ावा दिया है। फोर व्हीलर ही नहीं टू-व्हीलर पर भी नम्बर के साथ जाति लिखवा कर लोगों के समक्ष अपनी धाक जमा रहे इन वाहन चालकों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है।
रोजाना आते हैं ऐसे मामले
नम्बर प्लेट के साथ जाट, रिस्की जाट, ब्राह्मण, खान, गुर्जर, पुलिस आदि लिखवा कर घूमते हैं अथवा किसी भी प्रकार की नम्बर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करना आपराधिक श्रेणी में आता है। बीकानेर ट्रेफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर जाति का नाम/सरनेम, नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़, काली पन्नी लगाने वालों पर कार्रवाई की जाती है। ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि बीकानेर में भी रोजाना 5-7 ऐसे मामलों पर धारा 50 सी के तहत जुर्माना लगाया जाता है।
नंबर प्लेट के नियम
फैन्सी और अलग-अलग डिजाइन वाली नंबर प्लेट बनवाना गैरकानूनी है। सेंट्रल मोटर व्हिकल एक्ट 1989 के मुताबिक दोपहिया/तीन पहिया गाडिय़ों के नंबर प्लेट का साइज 200&100 एमएम होना चाहिए। कारों की नंबर प्लेट का साइज 500&120 या 340&200 एमएम होना चाहिए। भारी वाहनों की नंबर प्लेट 340&200 एमएम की निर्धारित की गई है।
यहां डेढ़ हजार वाहनों से वसूला जुर्माना
हाल ही में नोएडा पुलिस ने करीब साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन क्लीन-7 अभियान चला कर डेढ़ हजार गाडिय़ों का चालान काटा है। इस ऑपरेशन के दौरान नम्बर प्लेट के पीछे नेम, सरनेम अथवा किसी भी तरह की छेड़छाड़ के खिलाफ जुर्माना वसूला गया है। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस आजकल गाडिय़ों को ‘जाति मुक्तÓ बनाने के अभियान में लगी हुई है।