उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी, चार सूत्रीय हैं मांगें
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज एनएसयूआई की ओर से शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।
एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षा मंत्री की प्रतिकात्मक शवयात्रा निकाली। कॉलेज भर में शवयात्रा निकाल कर मुख्य दरवाजे के आगे शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि पिछले दो महीनों से संगठन की ओर से छात्रहितों से जुड़ी चार मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन न तो सरकार इन मांगों पर ध्यान दे रही है और न ही कॉलेज प्रशासन इस बारे में कुछ कर रहा है।
सरकार के रवैये को देख कर लगता है कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा नहीं करती है। इसलिए अब संगठन की ओर से सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
एनएसयूआई के राजस्थान सहप्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि संगठन काफी समय से सरकार से मांग कर रहा है कि प्रथम वर्ष के प्रवेश में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान करने, आवेदनों की संख्या देखते हुए प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने और महाविद्यालय के छात्रों के सुविधा के लिए छात्रावास शुरू करने की मांग कर रहा है लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे छात्रों में रोष है। सरकार समय रहते इन मांगों को नहीं मानती है तो छात्र उग्र आन्दोलन करेंगे।
गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश भर के महाविद्यालयों में छात्र राजनीति गर्माती जा रही है। विभिन्न छात्र संगठनों ने चुनाव को देखते हुए अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो जाते हैं तब तक विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से छात्र हितों की मांगों को लेकर इस प्रकार से आन्दोलन जारी रखे जाएंगे।











