NSUI की रैली : पुलिस ने भांजी लाठियां

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी जयपुर में सरकार विरोधी रैली निकाली। संगठन कार्यलय से रवाना हुई रैली को भारी पुलिस जाप्ते ने कलेक्ट्रेट सर्किल के पास में रोक दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की, इसी दौरान पुलिस ने जुलूस पर पानी की तेज बौछारें छोड़ीं और लाठियों से खदेड़ दिया।

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तो सरकार रोजगार नहीं दे पा रही और ऊपर से लोगों को गुमराह कर रही है। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी भी दी।

Newsfastweb: