नरेगा कार्मिकों ने निकाली रैली, दिया धरना

बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों ने अपनी छ: सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर धरना लगाया और नियमितिकरण की मांग रखी।

गांधी पार्क से शुरू हुई इस रैली में काफी संख्या में आए कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के तहत आयोजित इस धरने को कई संगठनों ने समर्थन दिया। संघ से जुड़े गोपाल जोशी ने बताया की पिछले 14 दिनों से नरेगा का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है। कार्मिकों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है। उन्होंने बताया कि वर्ष – 2013 की एलडीसी और एसएसआर भर्ती को पूरा करने की मांग सरकार से लगातार की जा रही है। साथ ही सभी कार्मिकों के नियमितिकरण की मांग भी रखी गयी है। कार्मिकों ने सरकार के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।

 

 

Newsfastweb: