बूथों पर पहुंच कर नाम जुड़वाने में युवाओं की रुचि कम दिखी तो बनाया पोर्टल
जयपुर/बीकानेर। मतदाताओं को अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब घर बैठे ही अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं।
चुनाव आयोग ने पहले से जो मतदाता है उन्हें और मतदान के पात्र युवाओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यही नहीं वे बीएलओ का नाम, मतदाता सूची आदि जानकारी वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को होगा। दावे एवं आपत्तियां 31 जुलाई से 21 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी।
मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का पठन और सत्यापन ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में 11 और 18 अगस्त को होगा।
नाम जोड़ने के लिए लगाए जा रहे थे शिविर
मतदाता सूची में पात्र नए नाम जोड़ने के लिए सरकार की ओर से बूथवार शिविर लगाकर युवाओं के नाम जोड़े जा रहे थे। लेकिन इस दौरान कई बार युवा बूथ पर नहीं पहुंच पाने के कारण उनका नाम मतदाता सूची में अपडेट होने से वंचित रह रहे थे।
अब ऐसे युवा घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर या मोबाइल से सरकार की वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप पूरे करके अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं। इस दौरान युवाओं को अपने आयु संबंधी और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी साइट पर अपलोड करने होंगे।
आपत्तियों के लिए 12 से 19 अगस्त तक तिथि तय
जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 अगस्त और 19 अगस्त है। सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगा।
भारत सरकार आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नए मतदाता को अपना नाम जुड़वाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर एनवीएसपी डॉट इन एड्रेस पर जाकर ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर्स पर क्लिक करना होगा। जहां प्रविष्टियों में नाम और अन्य सूचनाएं दर्ज करने के बाद सपोर्ट में दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इसके अलावा पोर्टल पर मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में जानकारी और फोटो को दुरुस्त करने के लिए भी लिंक दिया गया है। किसी भी प्रविष्टि के लिए कोई आपत्ति का दावा भी ऑनलाइन करने की सुविधा दी गई है। इससे आने वाले चुनाव के समय भी लोगों को सीधे फायदा मिलेगा, प्रशासनिक व्यवस्था भी सरल होगी।