मंत्री को दी एस्कोर्ट, एसएचओ को नोटिस

डीडवाना का मामला, निर्वाचन विभाग हरकत में।

बीकानेर। प्रदेश में एक मंत्री को एस्कोर्ट दिए जाने के मामले में निर्वाचन विभाग ने एक एसएचओ को स्पष्टीकरण नोटिस दिया है।

जानकारी के मुताबिक आचार संहिता की पालना करवाने के लिए निर्वाचन विभाग पूरी तरह से चाक- चौबन्द है। प्रदेश में हर तरफ विभाग की पैनी निगाहें हैं। ऐसे में डीडवाना में आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला सामने आया।

यहां प्रदेश के परिवहन मंत्री यूनुस खान पहुंचे थे, थानाधिकारी जितेंद्र चारण ने उन्हें एस्कोर्ट उपलब्ध करवाया बताया गया। इसकी सूचना डीडवाना निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची तो निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें स्पष्टीकरण का नोटिस थमा दिया।

नोटिस में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सामने पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर एसएचओ के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई होने की बात भी कही जा रही है।

 

Newsfastweb: