नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान

2297
पानी
अधीक्षण अभियन्ता को दिया ज्ञापन

बीकानेर। चौतीना कुंआ और रथखाना कॉलोनी के कई इलाकों में पानी नहीं आने से लोग परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की परेशानी को लेकर आज कांग्रेस बी ब्लॉक अध्यक्ष ने अन्य कार्यकर्ताओं को लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन दिया।

कांग्रेस बी ब्लॉक अध्यक्ष आनन्दसिंह सोढ़ा ने बताया कि चौतीना कुंआ क्षेत्र में खादी मंदिर के पीछे वाले इलाके में काफी समय से पानी बहुत कम प्रेशर से आ रहा है। इस बारे में क्षेत्र जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को कई बार कहा गया लेकिन हर बार उनका जवाब होता है कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है, मैं कुछ नहीं कर सकता। विभागीय कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को रथखाना कॉलोनी के हालात की जानकारी भी दी गई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि रथखाना कॉलोनी में काफी समय से पानी बहुत कम आ रहा है।

रथखाना कॉलोनी में उदाराम नाई के मकान से लेकर प्रहलाद रेगर के मकान तक लगभग 500 मीटर की पाइप लाइन बिछानी होगी, जिससे इस क्षेत्र में कम पानी आने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

इन समस्याओं को लेकर वे पिछले कई वर्षों से लगातार जलदाय विभाग के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराते आ रहे हैं लेकिन समस्याओं के निराकरण के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमण्डल में आनन्दसिंह सोढ़ा के साथ जियाउर रहमान, अब्दुल रहमान लोदरा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.