नहीं थम रहा सर्दी का सितम, अफगानिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ

2378

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

सर्दी अपना सितम ढाए जा रही है। प्रदेश में गत 24 घंटों से लगातार पड़ रही ठंड ने लोगों के हाड़ कम्पा दिए हैं। प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से सब कुछ थम सा गया है।

रात में सर्द हवा ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। ट्रेनें अपने समय पर नहीं चल रही हैं तो पाला फसलों को खासा नुकसान पहुंचा रहा है।

उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान की ओर से हिमालय तराई क्षेत्र की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी के तेवर तीखे बन गए हैं। अगले दो-तीन दिन उत्तर पूर्वी राज्यों समेत प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है।

प्रदेश में सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बीकानेर व जोधपुर में सर्दी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सुबह और देर रात तेज सर्दी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देती वहीं दिन में धूप खिलने से कुछ राहत मिल जाती है। जयपुर में बीती रात सर्दी के कारण गलन महसूस हुई।

हालांकि बीती रात हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। शहर में दिन में सर्द हवा चलने और छितराए बादलों की आवाजाही रहने पर सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिखी। चूरू में प्रचंड सर्दी का दौर जारी है। कड़ाके की सर्दी ने आमजन की दिनचर्या बदल गई है।

संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तापमान में अधिक गिरावट आएगी। सीकर में भी सर्दी का सितम लगातार बना हुआ है। जिले के फतेहपुर शेखावाटी में लगातार पारे के जमाव बिंदू से नीचे रहने से इलाके के लोगों की हालत खराब हो गई है।

फतेहपुर शेखावाटी स्थित ऋषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री और अधितकम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिरोही जिले में भी सर्दी का असर बरकरार है।

माउंट आबू में ठंड से पिछले तीन दिनों से राहत थी पर एकाएक बर्फीली हवा चलने से सर्दी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैंं। बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.