नाम मात्र का है कॉलेज, नर्सिंग विद्यार्थी धरने पर

बीकानेर। राजकीय नर्सिंग कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर नर्सिंग विद्यार्थी विरोध में उतर आए हैं। नर्सिंग छात्र-छात्राएं मंगलवार से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।

छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। नर्सिंग कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस के नाम पर बड़ी राशि लेने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

कॉलेज में फर्नीचर, कैंटीन, पुस्तकालय, छात्राओं के लिए हॉस्टल जैसी सुविधाएं भी नहीं है। इतना ही नहीं कॉलेज में चारदीवारी भी पूरी नहीं है। विद्यार्थियों ने इस बारे में कई बार कॉलेज प्रशासन को कहा, धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नर्सिंग विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा।

 

Newsfastweb: