नोखा : अलग-अलग हादसों में दो की मौत

 
महिला की कुण्ड में डूबने से हुई मौत, जांगलू गांव में पुरूष ने खाई फांसी

नोखा। तहसील में आज अलग-अलग हुए हादसों में दो की मौत हो गई। एक महिला की कुण्ड में डूबने से दावा गांव में मौत हो गई जबकि जांगलू गांव में रहने वाले एक शख्स ने फांसी खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे।

जानकारी के मुताबिक कमलादेवी नाम की महिला नोखा से अपने गांव दावा जा रही थी। महिला विश्राम के लिए दावा प्याऊ के पास रुकी थी। वहां कुण्ड से पानी निकालने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुण्ड में जा गिरी। बाद में वहां पहुंचे अन्य राहगीरों ने उसे कुण्ड में गिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुण्ड से बाहर निकलवाया और आस-पास लोगों से उसके बारे में जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि इस महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।

वहीं दूसरा हादसा जांगलू गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स ने फांसी खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान ताराचन्द नाम के शख्स के रूप में की गई है।

गांव से कुछ दूरी पर रोही में लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर ताराचन्द ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और राजकीय अस्पताल में रखवाया।

 

Newsfastweb: