नोखा : पुलिस ने किया साढ़े पांच लाख रुपए की लूट का खुलासा

  लोड बॉडी गाड़ी का चालक भी था वारदात में शामिल, तीन गिरफ्तार

नोखा। दो दिन पहले देसलसर के पास दिन में लोड बॉडी गाड़ी को रोक कर उसमें बैठे दो जनों से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। लोड बॉडी गाड़ी के चालक सहित वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचंद कायल को इस मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

पकड़े गए आरोपी सुरजाराम पुत्र बुधाराम निवासी रामसर हाल भूर्ज, कोलायत, मुकेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल भादू निवासी अक्कसर और अशोक कुमार पुत्र पूनमचंद हैं। अशोक कुमार वही युवक है जो वारदात के समय लोड बॉडी गाड़ी चला रहा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कायल के निर्देशन में नोखा थानाधिकारी मनोज शर्मा ने अपनी टीम के साथ कोलायत से देसलसर तक के रास्ते तक बीच में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज हासिल किए। वारदात की बारीकी से जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए, विश्वस्त मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों की सूचना पर आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई को थानाधिकारी के साथ एएसआई ब्रह्मप्रकाश, हैड कांंस्टेबल भगवान सहाय, कांंस्टेबल अमृतलाल, देवेंद्रकुमार और साइबर सेल के दीपक यादव ने बेहतरीन तरीके से किया।

ये हुआ था वारदात के दौरान

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि 2 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे कोलायत निवासी श्रीराम पंचारिया और अशोक कुमार लोड बॉडी गाड़ी में कोलायत से आ रहे थे। ये लोग देसलसर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आये और गाड़ी रुकवाई। दोनों नकाबपोशों ने लोड बॉडी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और देशी पिस्तौल निकाल ली। दोनों बदमाशों ने गाड़ी में बैठे श्रीराम की आंखों में मिर्ची झोंक दी। इस बीच एक नकाबपोश ने श्रीराम के पास रखा नोटों भरा बैग छीन लिया। दोनों नकाबपोश बाइक लेकर मौके पर से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया और लूटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई।

उस दौरान लोड बॉडी गाड़ी के चालक ने पुलिस को बताया था कि एक नकाबपोश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी थी और गाड़ी चलाने को कहा था। इस वारदात में दोनों नकाबपोश पिस्तौल लोड बॉडी गाड़ी में ही छोड़ गए थे।

Newsfastweb: